‘ऐ दिल है मुश्किल’ पर खतरा, सिंगल स्क्रीन थिएटर पर का रिलीज होना मुश्किल। 28 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ रिलीज को लेकर पहले से ही कई परेशानियों में घिरी है कि अब इसके रास्ते में एक और बड़ी अड़चन आ गई है। इस मामले में ताजा जानकारी यह है कि ‘सिनेमा ऑनर्स और एग्जिबिटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ इस फिल्म को रिलीज करने के पक्ष में नहीं हैं।इस एसोसिएशन के प्रेजिडेंट नितिन दातार ने हाल ही में घोषणा कि है की वह करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को रिलीज करने के पक्ष में नहीं हैं। उनके इस कदम की मुख्य वजह फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान बताए जा रहे हैं।
एसोसिएशन का कहना है कि उन्होंने यह फैसला सुरक्षा कारणों के मद्देनज़र लिया है। उनका यह भी कहना है कि मौजूदा हालातों को देखते हुए पाकिस्तान के किसी भी आर्टिस्ट की फिल्म को रिलीज करना इस समय एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है और वे ये ख़तरा मोल नहीं लेना चाहते। साथ ही आपको ये भी बता दें कि ‘सिनेमा ऑनर्स और एग्जिबिटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ से ज्यातर सिंगल स्क्रीन के ऑनर्स जुड़े हुए हैं, और ऐसे में फिल्म का सिंगल स्क्रीन थिएटर्स पर रिलीज होना मुश्किल में नजर आ रहा है। फिल्म की रिलीज को लेकर चल रही इन सभी अटकलों के बावजूद भी गुरुवार को सेंसर बोर्ड ने फिल्म को UAसर्टिफिकेट दे दिया है।
आगे पढ़िए-