ज़रा सोचिए कि आप किसी शांत झील पर खड़े हुए हैं और खुद को प्रकृति की गोद में महसूस कर रहे हों लेकिन अचानक झील में से एक मगरमच आप पर झपट जाए तो आपकी क्या हालत होगी। यकीना आपके पसीने छूट जाएंगे और आप वहाँ से उल्टे पैर दौड़ पड़ेंगे, क्योंकि आप भी अपनी जान जोखिम में नहीं डालना चाहेंगे। लेकिन एक बहादुर महिला ने उस पर हमला करने आरहे मगरमच्छों को चप्पल दिखा कर डरा दिया और वहाँ से भगा दिया।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के ककाडू नेशनल पार्क में एक अलग ही नजारा देखने को मिला जब एक महिला ने अपनी चप्पल दिखाकर मगरमच्छों को भगा दिया। महिला पार्क में अपने कुत्ते को घुमाने लाई थी। इसी पार्क में बनी एक झील के किनारे खड़े होकर लोग मगरमच्छों को देखते हैं। वहां ये महिला भी कुत्ते के साथ खड़ी थी। ऐसे में महिला ने देखा कि मगरमच्छ हमलावर अंदाज में उसके पास आ रहे हैं। उसने बिना डरे अपनी चप्पल उतारी और मगरमच्छों को दिखाकर जोर-जोर से चेतावनी देने लगी।
अगली स्लाइड में देखिये वीडियो