‘ऐ दिल है मुश्किल’ पर खतरा, सिंगल स्क्रीन थिएटर पर का रिलीज होना मुश्किल

'ऐ दिल है मुश्किल' पर खतरा, सिंगल स्क्रीन थिएटर पर का रिलीज होना मुश्किल

अगर करीबी सूत्रों की मानें तो फिल्म में सेंसर बोर्ड की आरे से कोई कांट-छांट भी नहीं की गई है और ना ही फवाद खान पर फिल्माए गए किसी सीन्स को हटाया गया है। नितिन दातार ने यह भी कहा है कि, ‘एसोसिएशन चाहती है कि बाकी राज्यों के बोर्ड भी फिल्म को रिलीज ना करने के हमारे फैसले का साथ दें और इसे रिलिज़ न होने दें’।

इसके अलावा इस ऐसोसिएशन के साथ केवल महाराष्ट्र के ही 430 मेंबर्स जुड़े हुए हैं। ऐसोसिएशन का यह दावा है कि उनका गोवा, गुजरात और कोलकाता के कुछ हिस्सों में भी अच्छा खासा दबदबा है और उनके साथ सिंगल स्क्रीन के अलावा कई छोटे मल्टीप्लेक्स के मालिक भी जुड़े हुए हैं।

 

1 2
No more articles