गया में पिंडदान करने का है विशेष महत्व। आज से पित्र पक्ष यानि की श्राद्ध की शुरुआत हो रही है, ऐसे में गया में लोगो का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। आइये आज आपको बताते हैं की गया में श्राद्ध का इतना महत्व क्यों हैं।
पुराणों के अनुसार गया में अपने पूर्वजों व माता- पिता का श्राद्ध करने से उनको मोक्ष की प्राप्ति होती है। साथ ही ये भी मान्यता होती है की जिन लोगो की अकाल मृत्यु हुई हो अगर उनका भी पिंड दान यहां किया जाए तो आत्मा का मिलन परमात्मा से हो जाता है और वो धरती लोक छोड़ कर परलोक की ओर प्रस्थान करती हैं। लेकिन अगर मृत लोगो का श्राद्ध ना किया जाए तो आत्मा पृथ्वी पर ही भूत रूप में भटकती रहती है।
इसलिए श्राद्ध का विशेष नियम होता है जिसका पालन करना जरूरी होता है नहीं तो पित्र दोष लगता है जो की सबसे जटिल कुंडली दोष माना जाता है।