चलती कार में स्टेयरिंग छोड़कर वो लड़की के साथ करने लगा कुछ ऐसा कि फिर हो गया , चलती कार में आलिंगन करने में मशगूल छात्र-छात्रा सड़क के किनारे खड़ी लोडिंग गाड़ी से भिड़े गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों गाड़ियां 20 फीट तक घिसट गईं। छात्र-छात्रा की हालत गंभीर है। उनके सिर व जबड़े में काफी चोट आई है। राहगीरों ने पुलिस व 108 एंबुलेंस को सूचना दी। उसके बाद उन्हें एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
लोडिंग गाड़ी के ड्राइवर व क्लीनर ने बाणगंगा पुलिस को बताया कि उनके वाहन की स्टेपनी टूट गई थी। वे गाड़ी खड़ी कर दूसरी स्टेपनी लगा रहे थे। सामने नजर पड़ी तो देखा कि ब्रिज से एक तेज रफ्तार कार उतर रही थी। उसमें बैठे लड़का-लड़की आलिंगन कर रहे थे। ड्राइव कर रहा लड़का सामने नहीं देख रहा था। शोर मचाकर हमने उनका ध्यान बंटाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने नहीं सुना। जब कार पास आ गई तो हम जान बचाने के लिए गाड़ी से दूर भाग गए।