पक्षियों में वास करती है पितरों की आत्मा। आपने कई बार देखा होगा की कई लोग कौए को भोजन कराते है। ऐसा इसलिए है क्योकि कौए को भोजन कराने से पितरों को प्राप्त होता है। कोए में पितरों की आत्मा का वास होता है। पुराणों में सब विशवास करते है और पुराणों में कहा गया है कि पक्षी ने अमृत का स्वाद चख लिया था इसलिए मान्यता के अनुसार इस पक्षी की कभी स्वाभाविक मृत्यु नहीं होती।
श्राद्ध के दिनों में कौए को भोजन कराने का बेहद महत्व है। माना जाता है कि कौए के रूप में हमारे पूर्वज ही भोजन करते हैं। कौए को भोजन कराने से सभी तरह का पितृ दोष दूर हो जाता है। क्या आपको पता है कि कौआ बिना थके मिलो उड़ सकता है। और तो और कौए को भविष्य में घटने वाली घटनाओं का पहले से ही आभास हो जाता है। कई लोग शनि के दोष को दूर करने के लिए कौवों को भोजन करवाते है।
आगे पढ़िए-
1 2