मुस्लिम धर्मगुरु के कहने पर एयरलाइन ने बदली महिला की सीट। आज जहां लोग महिलाओं को पुरूषो से कम नही मानते वही कई देशों में महिलओं को आज भी पुरूषों के साथ बैठना उचित नही समझा जाता। दरअसल हाल ही में एक एयरलाइन में सवार एक महिला की सीट सिर्फ इसलिए बदल दी गई क्योंकि दो मुस्लिम धर्मगुरु उनके साथ नही बैठना चाहते थे।
इस महिला का नाम मैरी कैंपोस है जो कि कैलिफोर्निया से ह्यूस्टन जाने वाले विमान में सवार थीं। मैरी ने भेदभाव की शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि उनकी पहले से बुक सीट को दो मुस्लिम धर्मगुरुओं के लिए बदल दिया गया क्योंकि वे किसी महिला के पास नहीं बैठना चाहते थे। सीबीसी लोकल की रिपोर्ट के मुताबिक मैरी को नया बोर्डिंग पास देते वक्त इसकी वजह यह बताई गई कि दो यात्री अपनी धार्मिक मान्यताओं के चलते किसी महिला के पास नहीं बैठ सकते हैं और ना ही वे किसी महिला से बात कर सकते हैं।
आगे पढ़िए-