
source
यह लड़की घूमकर कमाती है 1 लाख रुपए महिना। अगर आपको कहा जाए की आपको बस घूमना है और आपको मिलेगा 1 लाख रुपए महिना। है ना यह बेस्ट जॉब, जी हां फिलीपीन्स की एक लड़की एलिन एडालिद बस घूमकर पैसे कमा रही हैं।
एलिन को घूमना बहुत पसंद है और अपने इसी शौक को पूरा कर एलिना साल में 80 हजार डॉलर यानि की साढ़े 12 लाख रुपए कमा रही है। दरअसल एलिन एक ट्रैवलिंग ब्लॉग चलाती है। जिसमें उनको सिर्फ घूमना है। 21 साल की उम्र मे एलिना जापान, इंडोनेशिया, यूरोप, फ्रांस नॉर्वे आदि देशों में घूम चुकी हैं।

source
एलिन जब 19 साल की थी तब उसने का कॉरपोरेट वर्ल्ड में जॉब करना शुरू कर दिया था। लेकिन 2 साल काम करने के बाद ही उसे एहसास हो गया कि यह काम उसके लिए नहीं है। अब वह ट्रैवल ब्लॉग चलाने के साथ ही ऑनलाइन आउटडोर एसेसरीज का बिजनेस भी करती है। जिससे बेचकर वो अच्छी कमाई कर लेती हैं।