जंगल के आस पास के गांवों में जंगली जानवरों का घुस आना एक आम बात है। इन इलाकों के इंसानों की जिंदगी पर इन जानवरों की वजह से हमेशा खतरा बना रहता है। वह लोग डरे सहमे रहते है और कई बार तो ये लोग खुद को बचाने के लिए इन जानवरों पर हमला भी कर देते हैं। वहीं हाल ही में गुजरात के गिर नेशनल पार्क से सटे अमरेली जिले के एक गांव में अलग ही नजारा देखने को मिला।
दरअसल इस गांव में एक शेरनी भटकती हुई पहुंच गई और एक सूखे कुएं में गिर गई। जिसका पता लगने पर स्थानीय लोगों ने ना सिर्फ वन विभाग को सूचना दी साथ ही साथ शेरनी को कुएं से बाहर निकालने में उनकी मदद भी की।
शेरनी को कुएं से बाहर निकालने का वीडियो सोशल मीडया में तेजी से वायरल हो गया। शेरनी को बाहर निकालने के लिए कुएं में रस्सी से बांधकर एक खटिया उतारा गया था। शेरनी को कुएं से बाहर निकालने के बाद वन विभाग के अधिकारी अपने साथ ले गए। उसे बिना कोई नुकसान पहुंचाए वापस जंगल में छोड़ दिया।