अदालत ने इस फौजी को सुनाई उम्रकैद की सजा जानिए क्यों । गुजरात के भावनगर में जिला अदालत ने एक मामले में फौजी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। आपको बता दें कि एक फौजी जिगरभाई ने अपनी पत्नी को अपने दोस्त के साथ आपत्तिजनक स्थिति में एक साथ देखने के बाद उसने पत्नी और दोस्त दोनों की हत्या कर दी थी। उसके बाद से ही जिगरभाई पर हत्या का मुकदमा चल रहा था। यह घटना 13 जनवरी 2015 की है। गुजरात के भावनगर में फौजी जिगरभाई व्यास और उसकी पत्नी चेतना एक किराए के फ्लैट में रहते थे।
एक दिन फौजी ड्यूटी से घर आया तो देखा घर अंदर से बंद है। काफी खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो वह दूसरी चाबी से अंदर दाखिल हुआ। अपने बेडरूम में पहुचते ही फौजी ने देखा की उसकी पत्नी चेतना अपने लवर की बांहों में नग्न अवस्था में थी।