गुजरात में बिक रहा है चमत्कारी पेन, परीक्षा में पास होने की गारंटी के साथ , पंचमहल जिले में इन दिनों चमत्कारी पेन के चर्चे हैं। परीक्षा में अच्छे नंबर लाना तो दूर कुछ छात्रों के लिए पास होने में भी बड़ी मशक्कत करनी होती है। ऐसे छात्रों के मन में कई बार ऐसे ख्याल आते हैं कि काश कोई जादू की छड़ी मिल जाए। ऐसे छात्रों को पास करवाने के लिए गुजरात के पंचमहल जिले में एक मंदिर में अजीबोगरीब दावा किया जा रहा है।
इस पेन की कीमत 1900 रुपए बताई गई है लेकिन पर्चे में लिखा है कि अगर छात्र परीक्षा में फेल हो गए तो पूरे पैसे वापस मिलेंगे। दिलचस्प बात यह है कि संभावित ग्राहकों को कुछ जानकारियां देनी होती है जिसमें उनका मोबाइल नंबर, परीक्षा की रसीद, हाॅल टिकट की एक फोटोकाॅपी और स्कूल या काॅलेज की आईडी शामिल है।
यहां एक चमत्कारी पेन का विज्ञापन किया जा रहा है जो कि छात्रों को परीक्षा में सफलता दिलाएगा। गुजराती भाषा में छपे पर्चे में हनुमान सेवक जिसे दुष्यंत बापुजी लिखा है, वह दावा कर रहा है कि हनुमान सरस्वती यज्ञ के बाद इस पेन में अलौकिक क्षमता आ गई है।