किंग कोबरा ने मांगा पानी, तो युवक ने बोतल बंद पानी से बुझा दी उसकी प्यास, वीडियो , किंग कोबरा आमतौर पर मनुष्य के सामने आने से बचता है लेकिन मजबूरी में उसे यह कदम उठाना पड़ता है। सूखे के दौरान एक कोबरा प्यास के मारे बुरी तरह बेहाल था। आखिर उससे रहा नहीं गया और पाकी खोज में वह एक भारतीय गांव में दाखिल हो गया। लेकिन आश्चर्य की बात है कि लोगों ने उसे खदेड़ने या उस पर हमला बोलने की बजाय उसकी समस्या को समझा और उसे पानी भी पिलाया। इससे इन गांव वालों का वन्य प्राणियों के प्रति प्रेम झलकता है।
इस आदमी को बखूबी पता था कि ऐसा करना महंगा भी पड़ सकता है इसलिए उसने साथ में एक सपेरे को भी लेकर रखा ताकि सांप को संभाला जा सके। उसने पीछे से कोबरा की पूंछ पकड़कर रखी ताकि वह हमला ना कर सके।
कैगा नामक कस्बे में आखिर इस 12 फीट के कोबरा की जान बचा ली गई। मालूम हो कि दक्षिण भारत के कुछ इलाके सूखे की चपेट में हैं। वन अधिकारियों का कहना है कि सूखे के कारण वन्य प्राणी प्रभावित हुए हैं।
जब टीम सांप तक पहुंची तो सबसे पहले उन्होंने उसे पानी देने का ही काम किया। वीडियो में कोबरा को बोतल से पानी लेते देखा जा सकता है। अमले ने सांप के सिर पर भी पानी डाला ताकि उसे ठंडक मिल सके। इस सांप को बाद में एनिमल केयर फेसिलिटी को सौंप दिया गया।
वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि एक आदमी ने पानी की बोतल लेकर किस तरह सांप के सिर पर पानी उंडेला और इसके बाद सांप ने सारा पानी सोख लिया।