सांप और नेवले की दुश्मनी जग जाहिर है। दोनों एक दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते और अगर गलती से कहीं आमना सामना हो जाए तो समझ जाइए शामत आ गयी।

source
सांप और नेवला एक दूसरे पर तब तक हमला करते हैं, जब तक दोनों में से किसी एक की मौत ना हो जाए।

source
ऐसा ही वीडियो सामने आया है। जिसमें सांप और नेवला आमने सामने हैं। दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे लग रहे हैं। मानो मौका पाते ही सामने वाले का खून कर देंगे। तभी पहले से घात में बैठा नेवला अपना पहला दांव चलता है और वो कोबरा की पूंछ पर हमला करता है। लेकिन कोबरा भी कम नहीं है वो भी फ़न फैला कर खड़ा हो जाता है। दोनों काफी देर तक एक दूसरे पर हमला करते रहे। दोनों में कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था। एक बार को ऐसा लग रहा था की शिकारी खुद आज शिकार हो जाएगा।
लेकिन कोबरा भी अपनी पूरी जान से मैदान में अड़ा रहा और आखिरकार उसने नेवले को हारा ही दिया।