अफ्रीकी लंगफिश जो उथले पानी वाले ठिकानों में मिलती है, उसने तो पानी की कमी से निपटने के लिए अलग ही तरीक़ा निकाल लिया है। वो पानी में रहती है तो अपनी ऑक्सीजन की ज़रूरत पानी से पूरी करती है। भयंकर सूखे की स्थिति में ये मछली गड्ढा खोदकर उसमें छुप जाती है। अपने ऊपर सुरक्षा की एक परत चढ़ा लेती है। ऐसी हालत में लंगफ़िश तीन से पांच साल तक ज़िंदा रह सकती है।