कुछ जानवर तो पानी की कमी देखते हैं तो पानी पीना ही बंद कर देते हैं। जैसे कि उत्तरी अमरीका में पाए जाने वाले कंगारू चूहे। ये बारिश के सीज़न में बीज जमा करके रख लेते हैं। फिर इन बीजों को खाकर बरसों ज़िंदा रहते हैं। अपनी पानी की ज़रूरत ये इन्हीं बीजों को खाकर पूरा करते हैं। शरीर से पानी न बर्बाद हो इसलिए ये चूहे और इनके जैसे दूसरे जानवर दिन में अपने बिल से निकलते ही नहीं
आमतौर पर मिलने वाले जीव भी लापता हैं। सूखे के हालात में रेगिस्तान इन जानवारों से भी वीरान हो जाता है। अगर सूखा ज़्यादा दिनों तक रहा, तो पानी बचाने के इन जीवों के नुस्खे भी बेकार साबित होंगे।