भारतीय वैज्ञानिकों ने खोजा पानी की बूंदों से बिजली बनाने का नायाब तरीका । द्वितीय भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव की रोचक गतिविधियों का समापन हो गया है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने रविवार को ‘डीएसटी इंस्पायर’ नाम से प्रोग्राम चलाया गया। इसके तहत देश में शोध और नई पद्धति पर जोर दिया गया। भारतीय वैज्ञानिकों ने पानी की बूंदों से बिजली बनाने का नायाब तरीका खोजा है। इस तकनीक में हाइड्रोइलेक्ट्रिक सेल्स के जरिये सामान्य तापमान पर पानी से बिजली पैदा की जा सकती है।
डॉ. आर के कोटनाला और उनकी सहयोगी डॉ. ज्योति शाह यह आविष्कार किया है। इस महोत्सव में शोध और इनोवेशन पर जोर देने के लिए विज्ञान आधारित कार्यशाला, मेगा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी शो, अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, औद्योगिक-अकादमी सहयोग और विशिष्ट विज्ञान विलेज को सम्मिलित किया गया।
1 2