EXCLUSIVE : पिछले डेढ़ सौ साल से देश में अपनी सेवाएं दे रही भारतीय रेल किस तरह गोरखधंधे का अड्डा बन चुकी है। इसका खुलासा किया है कोबरापोस्ट और इंडिया न्यूज़ की टीम ने। एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क होने के बावजूद कैसे भारतीय रेल माफियाओं के हाथों का खिलौना बन चुकी है।
राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई बड़े रेलवे स्टेशनों पर उत्तर रेलवे के नियमों को ताक पर रख कुछ संगठित लोग अवैध खाद्य पदार्थ बेच रहे हैं। इतना ही नहीं ये सामान रेलवे के तय मूल्यों से भी अधिक दामों पर बेचा जा रहा है। रेलवे स्टेशनों पर मनमानी करने वाले इन लोगों को कुछ रेलवे के लाइसेंस धारक विक्रेता हैं तो कुछ पूरी तरह अवैध हैं। जिन्हें स्टेशन परिसर में घुसने तक की अनुमति तक नहीं है लेकिन ये लोग यहां बेरोक-टोक सामान बेचते हैं और वो भी मनमानी कीमतों पर।