‘जाको राखे साईंया, मार सके ना कोए’ । आपने यह जुमला अपने जीवन में कई बार सुना होगा। और आज हम आपको इसी जुमले ली सच्चाई बयां करता हुआ एक मामले के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल जर्मनी में एक ऐसी बच्ची का जन्म हुआ है जिसकी लंबाई एक हथेली के बराबर है। कमाल की बात तो यह है कि बच्ची जीवित और पूरी तरह से स्वस्थ। इस बच्ची का जन्म समय से पहले ही हुआ है और इसका वज़न भी सामान्य से बहुत कम है।
दरअसल पश्‍िचम जर्मनी के विट्टन में पैदा हुई एमीलिया ग्रैबरजिक को देखकर सब हैरान रह गए थे। यह दुनिया की सबसे छोटी बच्‍ची थी। जन्‍म के समय इस बच्ची का वजन एक शिमला मिर्च के बराबर था। दुनिया की सबसे छोटी बच्‍ची एमीलिया की लंबाई मात्र 22 सेमी और वजन 229 ग्राम था। उसके पैर अंगूठे के नाखून से भी छोटे थे।
1 2 3
No more articles