परवल के आकार की सबसे छोटी बच्ची देखिए वीडियो । हम बात कर रहे एक ऐसी बच्ची की जो जिसे दुनिया के सबसे छोटी बच्ची के नाम से मशहूर है। कहा जा रहा है कि यह दुनिया कि सबसे छोटी बच्ची है इस बच्ची का वजन परवल के बराबर बताया जा रहा है।
जी हां जर्मनी की एमीलिया में दुनिया की सबसे छोटी बच्ची मानी जा रही है। जन्म के समय एमीलिया का वजन एक शिमला मिर्च जितना था यानी आठ औंस था। उसके पैर अंगूठे के बराबर थे और कुल लंबाई 22 सेंटीमीटर थी। डॉक्टर्स और परिवार ने उसकी देखरेख की, जिसके नौ माह बाद उसका वजन एक नवजात शिशु के बराबर का हुआ। आज नौ माह की ये नन्हीं फाइटर गर्ल पूरी तरह से स्वस्थ है और परिवार के साथ खुश भी है।