एमीलिया का जन्म गर्भ के 26वें सप्ताह में ही हो गया था। उसके बाद एमिलिया को 9 महीने तक विशेष देखरेख में रखा गया। जिसके बाद उसके बॉडी पार्ट्स काफी हद तक सामान्य बच्चों की तरह बढ़ने लगे हैं। 9 महीने बाद अब वो करीब 3 किलो की हो गई है। यह बच्ची सबसे कम वजन की पहली प्रीमैच्योर बच्ची है जो की इतने कम वजन के बावजूद जीवित रही।