एमीलिया का जन्‍म गर्भ के 26वें सप्‍ताह में ही हो गया था। उसके बाद एमिलिया को 9 महीने तक विशेष देखरेख में रखा गया। जिसके बाद उसके बॉडी पार्ट्स काफी हद तक सामान्य बच्चों की तरह बढ़ने लगे हैं। 9 महीने बाद अब वो करीब 3 किलो की हो गई है। यह बच्ची सबसे कम वजन की पहली प्रीमैच्योर बच्ची है जो की इतने कम वजन के बावजूद जीवित रही।

एमीलिया से पहले यह रिकार्ड अमेरिका के शिकागो में जन्‍मी रूमाइसा रहमान के नाम था। जन्म के समय रूमाइसा का वजन 8.6 औंस था, जबकि एमीलिया का वजन 8 औंस था। जर्मनी के सेंट मेरी हॉस्पिटल में जन्‍मी एमीलिया के लिए वहां की एक गायकोलॉजिस्ट ने कहा की है कि इतने कम वजन के बाद में बच्चे के बचने की संभावना बहुत कम होती है। परंतु आज तक एमीलिया में किसी भी डिसेबिलिटी के लक्षण नजर नहीं आये हैं ये एक अच्छी बात है।”

1 2 3
No more articles