पानी की कमी होने पर क्या करते हैं जानवर, इंसान हो जाएंगे शर्मिदा , पानी के बग़ैर ज़िंदगी जीने की कल्पना करना भी मुश्किल है। कोई इंसान पानी के बिना कुछ दिन तक ही ज़िंदा रह सकता है। मगर धरती का बढ़ते तापमान, अलग-अलग इलाक़ों में बार-बार सूखे के हालात पैदा कर रहा है। भूमध्य सागर का पूर्वी हिस्सा नौ सौ सालों के सबसे भयंकर सूखे का सामना कर रहा है। कुछ जानवरों को पानी की किल्लत से कई तरह की दिक़्क़तें झेलनी पड़ सकती हैं। लेकिन दुनिया में कई ऐसे जानवर भी हैं, जो महीनों-बरसों तक बिना पानी के रह सकते हैं।
सूखे इलाक़ों में रहने वाले जानवरों ने पानी की कमी से निपटने के लिए तरह-तरह की तरक़ीबें निकाली हैं। जैसे कि रेगिस्तान में पाया जाने वाला कछुआ, अपने शरीर के भीतर पानी जमा करके रखता है ताकि बुरा वक़्त आने पर उस पानी से काम चला सके।