अगर आपको कोई काम न करना पड़े और आपको हजारों रुपए मिल जाए तो कैसा होगा। कहीं पर बिना काम के पैसे मिलते है क्या नही ना पर लेकिन यह सच है की जैसे ही 18 साल पुरे होंगे वैसे ही युवाओ को 37000 रुपए मिलेंगे। भारत में यहां काफी पढाई करने के बाद भी लोगो को स्वीपर, चपरासी जैसी नोकरी मिलती है।
इसे भी पढ़िए– महिला नेता की तारीफ में विधायक गा रहे हैं गाने
जी हाँ इटली की सरकार ने यह फरमान जारी किया है की इटली में जैसे ही किसी भी युवा की उम्र 18 पूरी होगी वह 37000 रुपए का मालिक हो जाएगा जो उन्हे बोनस के तौर पर मिलेगा। यह बोनस संस्कृति बोनस कहलाता है। सरकार से मिलने वाले इन पैसों का इस्तमाल यह युवा किताबे खरीदने के लिए करेंगे। उसके आलावा वो इन पैसों को किसी जरुरी काम के लिए भी इसका उपयोग कर सकते है।
इसे भी पढ़िए- ससुराल में रेखा को किसने दिखाया था चप्पल? किताब में हुआ खुलासा
सरकार के इस निर्णय से लगभग 5 लाख 75 हज़ार युवाओ को लाभ पहुचेगा। लेकिन इसके बाद सरकार के खर्चे काफी बढ़ जाएंगे और कई दिक्कतों का सामना भी उनको करना पड़ेगा। आपको बता दें कि इसकी शुरुवात 15 सितम्बर से होगी।