आखिर क्यों मासूम बच्ची का वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल

phpthumb_generated_thumbnail

देश में युद्ध होने से काफी नुकसान होता है और इसका सीधा असर पड़ता है लोगों की जीविका पर। लोगों में इस कदर डर बैठ जाता है कि वो हर पल दहशत में रहते हैं।

यमन में जारी युद्ध की भयावहता को बयान करता हुआ दस साल की लड़की का संदेश पूरी दुनिया को सोचने पर मजबूर कर दिया है। दस साल की यारा ने इस मैसेज को अपने मां के फोन में रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर इसे डाल दिया ताकि संयुक्त राष्ट्र महासभा में शामिल होने वाले दुनिया के सारे नेताओं का इस पर ध्यान जाए और समस्या का समाधान करने के लिए कोई सार्थक कदम उठे।

यारा ने अपने मैसेज के जरिए दुनिया को बताने की कोशिश की है कि यमन की क्या स्थिति है। युद्ध ने देश की क्या हालत कर दी है। यारा ने अपने मैसेज में साफ-साफ कहा है कि वो मौत का अगला शिकार नहीं बनना चाहती। उनके मन में ये डर तब से बैठा है जब पिछले साल मार्च में यमन की राजधानी सना पर हमले शुरू हो गए थे। सोशल मीडिया पर आने के बाद यारा के इस मैसेज को हजारों बार देखा जा चुका है।

अगली स्लिए में देखिए वीडियो। 

1 2
No more articles