याहू के 50 करोड़ यूजर्स के अकाउंट हैक। क्या आप इंटरनेट कंपनी याहू के यूजर है? हम ऐसा इसलिए पूछ रहे है क्योकि हालही में याहू कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि याहू के 50 करोड़ यूज़र्स के अकाउंट हैक हो गए है। जिन लोगों के अकाउंट हैक हुए है उन यूजर्स के नाम, ईमेल के एड्रेस, फोन नंबर, जन्मदिन की तारीख और पासवर्ड समेत कई जानकारी हैक हुई है।
हालांकि याहू ने कहा है कि ऐसा नहीं लगता कि पेमेंट कार्ड या बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारी हैक हुई है। आपको बता दें कि जुलाई में याहू को अमरीकी टेलीकॉम कंपनी वेरिज़ोन ने 480 करोड़ डॉलर में खरीदा था। अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस हैंकिग का असर याहू की बिक्री या उसके मूल्यांकन पर होगा या नहीं।
आगे पढ़िए-
1 2