इंटरनेट स्पीड में भारत का 4जी दुनिया के सामने सिर्फ है कछुआ , रिलायंस जियो के बाद भारत में इंटरनेट स्पीड को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। जहां भारत में अभी 4जी ने दस्तक दी है वहीं, दुनिया के कई देश 5जी और 10जी तक पहुंच चुके हैं। इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत अभी भी कई देशों के पीछे चल रहा है। भारत में आज भी कई बड़े ब्रैंड्स 50 एमबीपीएस तक की स्पीड देते हैं तो कई लोकल सर्विस प्रोवाइडर 4 एमबीपीएस की ही स्पीड देते हैं। ऐसे में हम आपको 5 ऐसे देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां भारत के मुकाबले स्पीड कही ज्यादा है।
जापान
जापान में 17.4 एमबीपीएस प्रति सेकेंड इंटरनेट स्पीड है। जापान एडवांस ऑप्टिकल स्विचिंग टेकनोलॉजी के साथ काम कर रहा है। एक जापानी इंटरनेट प्रोवाइडर अभी 2जीबीपीएस इंटरनेट स्पीड दे रहा है, जो इसे दुनिया की सबसे फास्ट इंटरनेट सर्विस बनाता है। जापान उन देशों में से है जो 100 जीबीपीएस की स्पीड पर काम कर रहे हैं।
नीदरलैंड
यूरोप के ही एक देश नीदरलैंड में 17.0 एमबीपीएस प्रति सेकेंड स्पीड आती है। यह औसत स्पीड है इसका सीधा मतलब नीदरलैंड में इंटरनेट की टॉप स्पीड इससे कहीं ज्यादा होगी।