ये सब लागू हुआ था। जब किंग विलियम-3 वहां के मोनार्क थे। 1696 के आस-पास। और 1851 इसे खत्म किया गया। जब वहां के सोशल एक्टिविस्ट्स ने इसका विरोध करना शुरू किया। डॉक्टरों ने भी अपनी रिपोर्ट दी कि इससे देश में बीमार लोगों की तादाद बढ़ जाएगी। क्योंकि टैक्स के डर से लोगों ने घरों में खिड़कियां बनानी बंद कर दी थी।