ज़रा सोचिए कि आप किसी जंगल में जा रहे हों जहां कूड़े कर्कट के सिवा कुछ भी न हो और अचानक आपके हाथ कुछ ऐसा लग जाए जिसे देख कर आप खुशी के मारे पागल हो जाएँ मतलब आपको किलो के हिसाब से सोना, चांदी और हीरे मिल जाएँ तो कैसा रहेगा। आपके साथ ऐसा हो ना हो लेकिन इंग्लैंड के आम लोगों ने मेटल डिटेक्टर से रहस्यमयी खजानों का पता लगाया।
दरअसल इंग्लैंड के बकिंघमशायर में पॉल कोलमैन को यह खजाना उस वक्त मिला, जब वे एक जंगल से गुजर रहे थे। पॉल अक्सर पुरानी चीजों की तलाश के लिए जंगलों की खाक छानते हैं। बकिंघमशायर के जंगल में पॉल मेटल डिटेक्टर से जमीन टटोल रहे थे, इसी दौरान डिटेक्टर के सेंसर ने पॉल को सूचना दी। पॉल ने वहां की जमीन खोदनी शुरू कर दी और उनके हाथ एक ऐसा बॉक्स लगा, जिसमें 5 हजार एंग्लो-सेक्शन सिल्वर क्वॉइंस थे। बाजार में इनकी कीमत 1 मिलियन पाउंड (करीब 8 करोड़, 40 लाख रुपए) थी।