हालांकि, नौकरी तलाश करने में मदद करने वाली ऑनलाइन साइट मॉन्सटर डॉट कॉम, यूके ने अपने सर्वे में पाया कि करीब 21 फीसदी कर्मचारियों को पता ही नहीं है कि उनकी कंपनी की क्या पॉलिसी है। यानी हर पांच में एक व्यक्ति को नहीं पता है कि उनकी कंपनी में उन्हे किस तरह की सुविधाएं मिल रही हैं। यूके और आयरलैंड में मॉन्सटर के एमडी एंडी समनेर ने कहा कि वर्तमान समय में कंपनियों के लिए फ्लैक्सिबल वर्किंग स्कीम देना पहले की तुलना में अधिक अहम हो गया है।
फ्लैक्सिबल वर्किंग स्कीम के जरिये कर्मचारी ऑफिस के काम और आम जिंदगी में अच्छा संतुलन बना पाते हैं। इससें कर्मचारी काम के साथ- साथ अपने परिवारजनों को भी समय दे पाते हैं।
1 2