चिट्ठी

 

युष्टविंड को हर तरह की चिट्ठियां आती थीं। कोई उसे लव लेटर लिखता तो कोई इधर-उधर की बातें ही भेज देता। लोग अपने राज, अपने दिल की बातें भी लिख भेजते थे चिट्ठियों के रूप में। युष्टविंड के लिए चिट्ठियां लाने का काम करने वाले डाकिये का नाम है इकरम डोंडर। युष्टविंड अखरोट का पेड़ था। लेकिन बहुत से लोगों के लिए यह पेड़ से बढ़कर बहुत कुछ है। डोंडर बताते हैं कि युष्टविंड को दुनियाभर से चिट्ठियां आती है।

1 2
No more articles