यह पेड़ है खास, देता है चिट्ठियों का जवाब। लोग चिट्ठी डालते है डाकखानों में जहां से डाकिया चिट्ठियों को लेकर उन्हे सही पते पर पहुंचा देता हैं। लेकिन अगर हम आपको ये कहें कि दुनिया में एक जगह ऐसी भी है जहां लोग चिट्ठी को लेटर बॉक्स में नही डालते बल्कि एक पेड़ को चिट्ठी लिखते है। जी हा चौंक गए ना आप, सबसे बड़ी हैरानी की बात तो यह है कि यह पेड़ लोगों द्वारा भेजी गई चिट्ठियों का जवाब भी देता है।
दरअसल जर्मनी के डुसेलडॉर्फ के एक पार्क में खड़ा यह पेड़ 150 से 200 साल पुराना है 2015 के आखिर में युष्टविंड नाम के इस पेड़ की मौत हो गई अब इसकी जगह लोग इरोना को चिट्ठी लिखते हैं। चिट्ठियों का जवाब देने वाला यह पेड़ पहले युष्टविंड हुआ करता था लेकिन इसकी मौत के बाद अब इसका काम इरोना ने संभाल लिया है।
आगे पढ़िए-
1 2