पत्रकारिता के क्षेत्र में ग़लती के लिए कोई जगह नहीं है। अगर एक भी खबर ग़लत पब्लिश हो जाए तो आतंक सा मच जाता है। अभी हाल ही में बेलारूस नाम के एक शहर में एक पत्रकार को ग़लत खबर छापने का एक बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा। व्यासेलव फेडोरेनकोव नाम के पत्रकार ने बर्फ पर हॉकी खेलने वाली टीम के बारे में एक दावा किया था। व्यासेलव फेडोरेनकोव बेलारूस के मशहूर खेल अखबार प्रेसबॉल के संपादक हैं। उन्होंने अपनी खबर में दावा किया था कि कांटिनेंटल हॉकी लीग (केएचएल) के प्ले ऑफ में डायनमो मिंस्क की टीम नहीं पहुंचेगी।इसके साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया था कि अगर उनकी ये खबर गलत साबित हुई तो वे अपने लिखे शब्द को खाएंगे।