फ्रांस के नाइस शहर में राष्ट्रीय दिवस के आईएस के आतंकी हमले में करीब 80 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं तो वहीं करीब 18 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के चश्मदीद एएफपी के पत्रकार ने बताया कि ‘ट्रक की टक्कर से लोग गेंद की तरह हवा में उछल रहे थे। वहां इतना कोलाहल था कि कुछ सुनाई ही ना दे। यह कभी भुलाया नहीं जा सकता’।
Witness describes #Nice attack that’s left at least 70 dead: “Kids thought it was fireworks” https://t.co/Izsj4vH8xnhttps://t.co/F9xOadnT93
— ABC News (@ABC) 14 July 2016
दूसरे चश्मदीद के अनुसार ‘सड़क पर मार-काट थी। हर जगह लाशें बिखरी हुई थीं। ट्रक ड्राइवर रास्ते में आने वाले सभी लोगों को कुचलता हुआ आगे बढ़ता गया’। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, ‘हम लगभग मर गए थे। ऐसा लग रहा था मानो ये कोई मायाजाल हो। ट्रक हर तरफ जा रहा था। वो जिगजैग की तरह चल रहा था। मेरी पत्नी एक मीटर दूर थी। अब वो मर चुकी है। ट्रक हर चीज चाहे खंभा हो या पेड़ सबको टक्कर मार रहा था’। एक न्यूज एजेंसी के रिपोर्टर ने बताया, ‘हमने लोगों को टक्कर लगते और फिर उनके अंगों को हवा में उड़ते देखा। मुझे उन अंगों से खुद को बचाना पड़ा। वहां उथल-पुथल मची हुई थी। वो ट्रक मुझसे 100 मीटर दूर था और मेरे पास बचने के लिए केवल कुछ सेकंड थे। जिस तरह से इतना बड़ा ट्रक सीधा भीड़ में आया, उससे लगता है कि ऐसा जानबूझकर किया गया’। घटना के पास ही होटल में ठहरे टूरिस्ट ने बताया, ‘मैं ड्राइवर को नहीं देख सका। लेकिन ट्रक दाएं से बाएं अलग-अलग एंगल में जा रहा था। लोग भाग रहे थे और चीख रहे थे। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा’।