आतंकवादी संगठन आईएस इन दिनो बड़ी तेजी से अपने पैर फैलाने की कोशिश कर रहा है जिसके लिए वो अब बच्चों को अपना शिकार बना रहा है। आईएस अब सीरिया और इराक में अपने अनतंकी की नई फौज तैयार कर रहा है जिसके लिए को अपने ही लड़ाकों के बच्चों को ट्रेनिंग दे रहा है और भविष्य के आतंकी बना रहा हैं।

source
यह आतंकी बच्चों को लड़ाके और आत्मघाटी हमलावर बना रहा है जिसके लिए वो अभी से नन्हें बच्चों के हाथों मे खतरनाक हथियार थमा रहा हैं और उनसे पकड़े हुए कैदियों पर गोलियां बरसा रहा है।

source
योरोपियन यूनियन ने अपनी रिपोर्ट में ये खुलासा किया है की ये आतंकवादी संगठन भविष्य के लिए बहुत खतरनाक है। इससे अन्य देशों पर भी आतंकी हमले की संभावना बढ़ गयी है। इस रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन के 50 से ज़्यादा बच्चे आईएस के शासन वाले इलाके में रह रहे हैं और 31 हजार से ज़्यादा महिलाएं भी गर्भवती हैं।

source
आईएस हर रोज अपने लड़ाकों की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करता रहता है। जिसमे छोटे बच्चों को बम बनाने से लेकर आत्मघाती बम बनने तक की ट्रेनिंग दिया जाता हैं। और लड़कियों को खाना बनाने से लेकर सफाई करना और बच्चे पैदा करने तक की ट्रेनिंग दी जाती हैं।
Courtesy: LAFDATV