सोने के बाद सांस लेना भूल जाती है ये बच्ची, जानिए

सोने के बाद सांस लेना भूल जाती है ये बच्ची, जानिए , लोगों में भूलने की बीमारी बहुत ही आम बात है। कुछ लोग अपना सामान भूल जाते हैं, तो कुछ किसी दूसरे का नाम भूल जाते हैं। लेकिन क्या आपने किसी ऐसे व्यक्ति को देखा है जो सांस लेना ही भूल जाता हो? मेडिकल सांइस की दुनिया में कई ऐसे चौंकाने वाले केस सामने आते हैं, जिसे सुनकर कोई भी चौंक जाए। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक बच्ची दिन में 20 बार सांस लेना भूल जाती है। लीसिटी रैम नाम की ये बच्ची की रात को सोने के बाद 20 बार सांस लेना भूल जाती है।

इस बच्ची की मां रात भर जागकर उसकी सांस लेने को नोटिस ना करे, तो बच्ची कभी भी अपना दम तोड़ सकती है। ऐसा इसके साथ अब्‍स्ट्रक्टिव स्लीप ऐपनिया नाम की बीमारी की वजह से हो रहा है। मेडिकल साइंस के अनुसार इस बीमारी में सोती हुई बच्ची का थ्रोट रिलैक्‍स मोड में चला जाता है।

1 2
No more articles