सोने के बाद सांस लेना भूल जाती है ये बच्ची, जानिए

इस वजह से उसकी सांस की नली सिकुड़ जाती है। ऐसे में उसकी सांसे थम जाती हैं। जब भी बच्ची सांसें लेना बंद करती है, बच्ची की मां कायली अपनी बेटी को सीपीआर यानी के खुद ही से उसकी छाती को बार-बार दबाकर उसकी सांसें वापस लाती है। डॉक्टरों ने बच्ची को सीपीएपी यानी के कंटिनुअस पॉजिटिव एयरवे प्रेशर मशीन लगाने से मना कर दिया है, क्योंकि बच्ची अभी बहुत छोटी है।

डॉक्टर इस बच्ची के इलाज के लिए कोई और तरीका निकाल रहे हैं। जिससे इस बच्ची की सांस भूलने की बीमारी को दूर किया जा सके और बच्ची अपना सामान्य जीवन व्यतीत कर सके।सोने के बाद सांस लेना भूल जाती है ये बच्ची, जानिए , लोगों में भूलने की बीमारी बहुत ही आम बात है। कुछ लोग अपना सामान भूल जाते हैं, तो कुछ किसी दूसरे का नाम भूल जाते हैं।

1 2
No more articles