पाकिस्तानी महिला फुटबॉलर शहलाइला बलोच की कार दुर्घटना में मौत

पाकिस्तानी महिला फुटबॉलर शहलाइला बलोचपाकिस्तानी महिला फुटबॉलर शहलाइला बलोच की कार दुर्घटना में मौत । पाकिस्तान की महिला फुटबॉल टीम की स्टार स्ट्राइकर शहलाइला की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई है। बला की खूबसूरत और हुनरमंद खिलाड़ी की इस असमय मौत से पाकिस्तान के साथ ही दुनिया भर के खेल प्रेमियों को बड़ा सदमा लगा है। वह पाकिस्तान की दो टीमें, बलोचिस्तान यूनाइटेड और पाकिस्तान विमिंस टीम से खेलती थीं। अपने शानदार खेल के साथ-साथ उनकी खूबसूरती भी पाकिस्तान में सुर्खियां बनती थी।

बता दें कि शहलाइला बलोच ने 7 साल की उम्र से ही फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया। उन्होंने हाल में ही मालदीव में ‘सन क्लब’ जॉइन किया था, जहां वह प्रफेशनल ट्रेनिंग ले रही थीं। पाकिस्तानी पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त शहलाइला अपने कजन फदेयन बलोच के साथ कहीं से लौट रही थीं। शहलाइला टोयटा क्रूजर गाड़ी में सवार थीं। यह गाड़ी अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर पोल से टकरा गई।

1 2
No more articles