पाकिस्तानी महिला फुटबॉलर शहलाइला बलोच की कार दुर्घटना में मौत

पाकिस्तानी महिला फुटबॉलर शहलाइला बलोच

पुलिस ने बताया कि शहलाइला हादसे के वक्त गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर नहीं थीं। उनके चाहने वालों के लिए उनकी मौत एक बड़ा झटका है। शहलाइला विदेशी जमीन पर गोलों की हैट ट्रिक करने वालीं पहली पाकिस्तानी प्लेयर थीं। वह 2014 के साउथ एशियन गेम्स में पाकिस्तान की कैप्टन भी रही थीं। खेल के साथ-साथ उनकी खूबसूरती भी उन्हें दुनिया भर में चर्चा के केंद्र में बनाए रखती थी। वह अपने बोल्ड और बिंदास अंदाज के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती थीं।

1 2
No more articles