उन्होंने बताया कि न तो मैं कोई मॉडल हूं और न की कोई सेलिब्रेटी लेकिन इस उम्र में भी मैं यंग दिखना चाहती हूं। मेरे इस फोटो को पोस्ट करने का एक ही मकसद है कि लोग अपने माइंड को चेंज करें। इसके लिए उन्होंने मैनचेस्टर जाकर फोटोग्राफर Andrew Wood से अपना हॉट फोटोशूट करवाया।
कैथ्रीन ने बताया कि पहली बार फोटो देखने के बाद मैं घबरा गई थी की फोटो अपलोड करूं की नहीं, लेकिन बाद मैंने इसे अपलोड कर दिया। इन फोटोज पर काफी अच्छे कमेंट और लाइक भी मिले हैं।