कैथ्रीन ने बताया कि इंसान को खुद से भी प्यार करना चाहिए। इतना ही नहीं आपको जो मन में आए वो करें। कैथ्रीन का कहना है कि हर किसी को अपने हिसाब से जिंदगी जीने का हक है। कैथ्रीन बताती हैं कि फेसबुक पर मेरे इस फोटो को देखकर मेरी बेटी एलिस काफी नाराज हो गई। इतना ही नहीं वो काफी लज्जित भी महसूस कर रही थी।
लेकिन काफी समझाने के बाद उसका माइंड चेंज हुआ और वो प्राउड करने लगी। क्रैथीन का कहना है हर इंसान को फिट और यंग रहने की ख्वाहिश होती और उनका हक भी है।