आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान का साथ देने की वजह से चीन को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।सोशल मीडिया पर और बैनर-पोस्टर के जरिए दिवाली पर चीन के बने सामानों को ना खरीदने का अभियान जोर-शोर से चल रहा है।
इसी का परिणाम है कि इस बार दिवाली में शहर में चीनी सामानों की बिक्री में करीब 40 फीसदी की कमी देखने को मिल रही है। सूत्रों के मुताबिक जयपुर व्यवसायी संघका कहना है कि दिवाली के वक्त जिन सजावटी लाइट्स की रिकॉर्डतोड़ बिक्री होती थी उनमें करीब 30 से 40 फीसदी की कमी आयी है, जबकि चीन के बने इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बिक्री पर भी कुछ असर पड़ा है।
फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल का कहना है, हमारे एक अंदरुनी सर्वे के मुताबिक, हमने पाया है कि हाल के दिनों में चीनी सजावटी लाइटें और इस तरह के दूसरे सामानों की बिक्री में 30 से 40 फीसदी की कमी आई है।
तो वहीं चीन के बने एलसीडी और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री में करीब 10 से 15 फीसदी की कमी और चीनी मोबाइल फोन की बिक्री में 2 प्रतिशत की कमी आई है।