सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां एक चीज़ अगर वायरल हो जाए तो ऐसा ट्रेंड चल जाता है कि लोग वैसी ही चीजों को पसंद करने लग जाते हैं। अभी कुछ दिन पहले ही एक पाकिस्तान का चाय वाले की तस्वीरें आयीं थीं जिसे एक फोटोग्राफर ने सोशल मीडिया पर पोपुलर बना दिया था और आज वह मॉडल बन गया है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी चायवाले के बाद अब भारतीय चायवाली छा गई हैं। लेकिन यह भारतीय चायवाली अपनी खूबसूरती से नहीं बल्कि अपने काम से फेमस हुई हैं।

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में रहने वाली 26 वर्षीय उपमा विर्दी ने ‘बिजनेस वुमन ऑफ द इयर 2016’ का अवार्ड जीता हैं। उन्हें इंडियन ऑस्ट्रेलियन बिजनेस एंड कम्युनिटी ने पिछले सप्ताह इस अवार्ड से नवाजा गया। चंडीगढ़ की रहने वाली उपमा विर्दी ऑस्ट्रेलिया में पेशेवर वकील हैं और अपनी नौकरी से वक्त निकालकर यहां के लोगों को चाय परोसती हैं। उपमा की मसाला चाय इतनी खास है कि इसका स्वाद देशी और विदेशी सबकी जुबान पर चढ़ गया है। उपमा एक कंपनी में बतौर कानून सलाहकार काम करती हैं।

1 2
No more articles