नींद लेना भी लाइफ का अहम हिस्सा होता है। एक स्वस्थ शरीर के लिए 8 घंटे की नींद लेना बहुत ही ज़रूरी मानी जाती है। ज़्यादा और कम दोनों ही स्थितियों में नींद सेहत के लिए हानिकारक होती है लेकिन ब्रिटेन की एक लड़की को इस्स बात का कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वह 24 में से पूरे 22 घंटे सिर्फ सोती है बाक़ी के दो घंटे अपनी ज़रूरत के कामों को पूरा करने में बिता देती है। दरअसल बेथ गुडियर नाम की इस लड़की को स्लीपिंग डिसोर्डर नाम की एक बीमारी है जिसके चलते वह पूरे 6 महीने तक सोती ही रहती है।
इस लड़की को सब स्लीपिंग ब्यूटी कह कर बुलाते हैं। बेथ की मां के अनुसार बेथ तब से अब तक 75 परसेंट सो चुकी है। इतना सोने के बाद जब बेथ सोकर उठती है तो वो अपने स्वास्थ्य को मेंटेन रखने के लिए खाती-पीती है। एक समय में बेथ ने डॉक्टर से मिलने के लिए अपने घर को छोड़ दिया था। बेथ को व्हीलचेयर की जरुरत पड़ती है क्योंकि वो बात करते वक्त काफी थक जाती है। जब उसे थोड़ा बहुत होश आता है तो वह उस समय खाने-पीने और बाथरूम जाने जैसे जरूरी काम कर पाती है।
बेथ की मां ने उसकी देखभाल के लिए एक केयर टेकर रखा हुआ है। बेथ की मां ने कहा कि हो सकता है कि वो कल उठ जाये और वो समय उसके लिए काफी कठिन होगा जब उसे समय के साथ चलना होगा। इस बीमारी की वजह से वह अपनी पढ़ाई तक पूरी नहीं कर पाई और ना ही वह अपने किसी दोस्त से मुलाकात कर पाती है। वो कहती है कि जब मैं उसकी आगे की जिंदगी के बारे में सोचती हूं तो बहुत दुख होता है।