नींद लेना भी लाइफ का अहम हिस्सा होता है। एक स्वस्थ शरीर के लिए 8 घंटे की नींद लेना बहुत ही ज़रूरी मानी जाती है। ज़्यादा और कम दोनों ही स्थितियों में नींद सेहत के लिए हानिकारक होती है लेकिन ब्रिटेन की एक लड़की को इस्स बात का कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वह 24 में से पूरे 22 घंटे सिर्फ सोती है बाक़ी के दो घंटे अपनी ज़रूरत के कामों को पूरा करने में बिता देती है। दरअसल बेथ गुडियर नाम की इस लड़की को स्लीपिंग डिसोर्डर नाम की एक बीमारी है जिसके चलते वह पूरे 6 महीने तक सोती ही रहती है।

1 2 3
No more articles