एक रिसर्च से पता लगता है कि इनका कोई ठोस आधार नहीं था। रिसर्च के अनुसार स्त्रियों में पहली बार सेक्स के दौरान ब्लीडिंग का कारण उनके प्राइवेट पार्ट में मौजूद हाइमन का रप्चर होना है। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा जरूरी नहीं है कि हर महिला के साथ हो। कई बार महिलाओं के अधिक स्पोट्र्स में रहने, डांसिंग करने, घुड़सवारी करने या बाइक-स्कूटर चलाने जैसी चीजों से भी हाइमन पहले ही रैप्चर हो जाता है। कई महिलाओं में हाइमन जन्म से ही नहीं होता। तो कई महिलाओं में ये लेयर काफी लचीली होती है जिससे सेक्स के दौरान भी रप्चर नहीं होता। जबकि कुछ महिलाओं को इस बारे में पता भी नहीं होता।
अगली स्लाइड में पढ़िए कितने फीसदी महिलाओं को पहली बार सेक्स के दौरान होती है ब्लीडिंग