महिलाओं में पीरियड्स के दौरान बढ़ जाती है सेक्स की इच्छा। बहुत सी महिलाएं माहवारी के दिनों में सामान्य से ज़्यादा कामोत्तेजना महसूस करती हैं और इसके पीछे अलग अलग लोगों कि अलग राय है। ‘द हार्मोन क्योर’ नामक पुस्तक कि लेखिका डॉ सारा गोतफ्राइड का कहना है कि माहवारी शुरू होने से ठीक पहले महिला के शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन कि कमी होती है, और आनेवाले दिनों में ये मात्र बढ़ने लगती है। बढ़ते एस्ट्रोजन के साथ टेस्टोस्टेरोन हार्मोन भी बढ़ने लगता है और इसी के फलस्वरूप शायद कामोत्तेजना भी बढ़ जाती है।
महिला जननांग में बढ़ा हुआ रक्त प्रवाह और लुब्रिकेशन भी बढ़ी हुई सेक्स इच्छा का कारण हो सकता है। इस दौरान गर्भ ठहरने का खतरा भी कम होता है और शायद इसी लिए महिलाएं दबाव महसूस नहीं करती और सेक्स का भरपूर लुत्फ़ उठा सकती हैं। ‘मेंस हेल्थ’ मैगज़ीन द्वारा किये गए सर्वे के अनुसार ज़्यादातर मौकों पर माहवारी के दौरान सेक्स करने का विरोध महिलाएं ज़्यादा करती हैं। सर्वे के दौरान पूछे गए युवकों में से 75 प्रतिशत पुरुषों को माहवारी के दौरान सेक्स करने में कोई आपत्ति नहीं थी।