किस शहर के लोग करते हैं सबसे ज्यादा सेक्स। सेक्स को लेकर कई रिसर्च किए गए है लेकिन हाल ही में एक और चौकाने वाला खुलासा हुआ है। एक रिसर्च के अनुसार ब्रिटेन के उत्तर-पूर्व में रहे वाले लोग देश के दूसरे हिस्सों में रहने वालों के मुकाबले ज्यादा Sex करते है। वह महीने में कम से कम पांच बार Sex अवश्य करते है। इस रिसर्च में यह भी खुलाशा हुआ है कि औसत ब्रिटिश नागरिक महीने में सिर्फ तीन बार ही Sex करता है।
वही यूके में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एक तिहाई लोगों ने कहा है कि वह महीने भर तक Sex नहीं करते है। वेल्स के लोग महीने में सामान्यत: 2.1 बार ही Sex करते हैं, जो ब्रिटेन के औसत महीने में तीन बार से काफी पीछे है। जिन्होंने Sex किया था उनमें से कुछ लोगों ने स्वीकार किया वह नकली चरमसुख, थकान और पारिवारिक जिम्मेदारियों की समस्या से जूझ रहे हैं। इसके अलावा जो लोग ज्यादा सेक्स करते हैं उन लोगों का कहना है कि Sex जीवन में उमंग पैदा करने के उद्देश्य से पॉर्न देखते हैं।