इस देश की महिलाएं बनवाती थी चेहरे पर खतरनाक टैटू, जानिए क्यों । क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि महिलाएं मर्दों की बुरी नजर से बचने के लिए अपने चेहरे पर टैटू बनवा लेते हो नही न तो आइए आज हम आपको एक देश के बारे में ताने जा रहे है जहां पर महिलाएं ऐसा करती थी। म्यांमार ‘Chin’ के रहने वाली आदिवासी महिलाएं ऐसा करती थी। फोटोग्राफर Teh Han Lin ने हाल ही में इस जगह का दौरा किया है और वहां के लोगों की फोटो क्लिक की है।
दैनिक भास्कर ख़बर के मुताबिक, फोटोग्राफर और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट Teh Han Lin हाल ही में म्यांमार के दौरे पर गए थे। इस दौरान वो Chin पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि सभी महिलाओं के चेहरे पर खतरनाक टैटू बने हुए हैं।
इस दौरान जब उन्होंने लोगों से बात की तो पता चला कि मर्दों की बुरी नजर से बचने के लिए यहां की महिलाएं अपने चेहरे पर टैटू बनवाती थी। हालांकि, ये प्रथा अब लगभग खत्म हो चुकी है।