इस गांव के हर व्यक्ति के पास है सिर्फ एक किडनी। हम बात कर रहे हैं भारत के पड़ोसी देश नेपाल की जहां होकसे नाम के एक गांव में आधी से ज्यादा आबादी पिछले कई दशकों से सिर्फ एक ही किडनी के सहारे जीने को मजबूर हैं। आपको बता दें कि यह गांव बहूत ही गरीब है जहां लोगो को बहुत मुश्किल से एक टाइम का खाना मिल पाता है।
साथ ही आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस गांव के लोग अपनी किडनी किसी बीमारी के कारण नहीं बल्कि इसलिए बेचते हैं ताकि इनलोगों की गरिबी और उनका भरण-पोषण हो सके। इसी गांव की रहने वाली गीता कहती है कि उसने दस साल पहले एक व्यक्ति के कहने पर अपनी किडनी बेची थी जिसके बदले में उसे सवा लाख रुपए दिए गए थे।
आगे पढ़िए-
1 2