उसने कहा कि जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए आज गांव को इस हालत में लाकर खड़ा किया है। कि इस गांव के अधिकतर युवक अपनी किडनी को 18-20 साल की उम्र में ही बेच देते हैं।जब भी गांव के किसी परिवार को पैसे की जरूरत होती है तो परिवार का कोई एक सदस्य अपनी किडनी बेच देता है।
इस गांव में किडनी बेचना एक आम बात है। यहां के स्थानीय निवासी केनाम तमांग भी बताते हैं कि छोटे से ऑपरेशन से यह प्रक्रिया पूरी कि जाती है व साथ ही ऑपरेशन के दौरान किसी भी प्रकार के दर्द का आभास भी नहीं होता है और शरीर पहले की तरह ही स्वस्थ लगता है।
1 2