अक्सर हमें लगता है कि हम इंसान ही अपने प्रियजनों से प्यार करते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि प्यार हम ही करना जानते हैं। बल्कि जानवर भी अपने बच्चों और अपने करीबियों से बेइंतेहा मोहब्बत करते हैं। इसका जीता जागता उदाहरण आजकल सोश्ल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में देखने मिल रहा है जिसमें। दो हाथी पानी में गिरे अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद भी तालाब में कूद गए। यह वीडियो कोरिया के सीओल ग्रेंड पार्क का है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो हाथी और एक हाथी का बच्चा पूल से पानी पी रहे होते हैं। तभी वह बच्चा उस पूल में गिर जाता है। पूल में वह बच्चा अपने आप को बचाने के लिए काफी संघर्ष करता है लेकिन वह नाकाम रहता है। ऐसे में पूल के किनारे खड़े दो बच्चे को बचाने के लिए पानी के अंदर चले जाते हैं। दोनों हाथियों ने पानी में घुसकर सबसे पहले तो बेबी का मुंह पानी के ऊपर किया और फिर उसे पानी के कम स्तर वाली जगह ले गए और बेबी को बाहर निकाल लिया। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को अब तक हजारों लाइक मिल चुके हैं।